राज्य में व्यवसायियों की हत्या को लेकर बाबूलाल मरांडी ने उठाए सवाल पलामू: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पलामू दौरे पर हैं. अपने इस दौरे पर उन्होंने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार लुटेरों को संरक्षण देने का काम करती है. वह प्रेम प्रकाश जैसे कई लुटेरों को सुरक्षा और संरक्षण देती है.
यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के पास जाना चाहिए, उन्हें जाना होगाः बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार बनने के बाद राज्य की जनता असुरक्षित महसूस कर रही है. राज्य में अब तक 23 व्यवसायियों की हत्या हो चुकी है. इनमें से नौ व्यवसायियों ने सुरक्षा की मांग की थी. सरकार ने उन्हें सुरक्षा नहीं दी, जिसके कारण उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी. उन्होंने कहा कि ईडी लगातार समन पर समन जारी कर रही है. मुख्यमंत्री कभी सुप्रीम कोर्ट तो कभी हाई कोर्ट का चक्कर लगा रहे हैं. आज वह ईडी से भागकर पलामू आ गये. उन्होंने कहा कि अब उनकी जगह होटवार जेल है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि होटवार जेल उन्होंने ही बनवाया है. उसमें अच्छी व्यवस्था की गई है.
लूट और ट्रांसफर पोस्टिंग की सरकार-बाबूलाल:बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार, लूट और ट्रांसफर पोस्टिंग की सरकार है. इसका गरीबों से कोई लेना-देना नहीं है. सभी लुटेरों ने एक साथ आकर इंडिया गठबंधन बनाया है. हमें देश और प्रदेश को इन लुटेरों से बचाना है. हमें संकल्प लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा पूर्ण बहुमत देकर सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के अभियान को आगे बढ़ाना है. राज्य से भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने और गरीबों, आदिवासियों, दलितों और समाज के सभी लोगों के लिए लाभकारी भाजपा सरकार लाने का संकल्प लें.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीबों की चिंता है. 2014 में प्रधानमंत्री बनते ही उन्होंने महिलाओं के सम्मान के अलावा गैस, 4.5 करोड़ से ज्यादा पक्के मकान और सभी गरीबों के लिए बैंक खाते खुलवाए. न खाऊंगा, न किसी को खाने दूंगा के सिद्धांत पर चलने वाले प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचारियों के लाखों करोड़ रुपये जब्त कर लिए हैं. हुसैनाबाद कर्पूरी मैदान में लोगों की उपस्थिति देखकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 2024 में लोकसभा और विधानसभा के नतीजे बीजेपी के पक्ष में होंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद स्कूलों में मास्टर और अस्पतालों में डॉक्टर होंगे.