पलामू: जिले के भाजपा कार्यालय में सोमवार को भाजपा नेता ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार पर महान विभूतियों को उपेक्षित और अपमानित करने का आरोप लगाया. जिसके बाद भाजपा नेताओं ने झारखंड सरकार का पुतला भी फूंका.
भाजपा नेताओं का कहना था कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का रविवार को पुण्यतिथि थी. झारखंड विधानसभा में अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा लगी हुई है, उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण नहीं किया गया, ना ही उन्हें श्रद्धांजलि दी और ना ही उन्हें याद किया गया. भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कांग्रेस के इशारे पर काम कर रही है और बदले की भावना में महान विभूतियों को अपमानित कर रही है.