पलामूः बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की तबीयत खराब हो गई है. उनका इलाज पलामू परिसदन में हो रहा है. वो फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं. वो यहां सबरी जयंती समारोह में भाग लेने आये थे.
बिहार के पूर्व CM जीतन राम मांझी की पलामू में तबीयत खराब, फूड पॉइजनिंग के हुए शिकार - पलाम
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पलामू में तबीयत खराब हो गई. वो यहां माता सबरी जयंती समारोह सह भुइयां मिलन समारोह में भाग लेने पहुंचे थे.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पलामू में तबीयत खराब हो गई. वो यहां माता सबरी जयंती समारोह सह भुइयां मिलन समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. समारोह का आयोजन पलामू के शिवाजी मैदान में हो रहा था. वो मंच पर मौजूद थे.
तबीयत खराब होने के बाद वो अचानक मंच से उठ कर चले गए. जिला परिसदन में डॉक्टरों की स्पेशल टीम ने उनका इलाज किया. इलाज करने वाले डॉक्टर राजेश ने बताया कि मांझी फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं. जिस कारण उन्हें लूज मोशन हुआ है. उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया है. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.