पलामू:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पलामू के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को फुलवाड़ी मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान बाबूलाल ने कहा कि वर्ष 2024 में स्थिति क्या होगी, आज इस कार्यक्रम में बारिश के मौसम में लोगों की भीड़ बता रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बिना भेदभाव के देश में काम किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आवास और शौचालय जैसी अनेक योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी गरीबों को पक्का मकान देने का काम किया, गरीबों के घर में गैस चूल्हा पहुंचाया. वहीं रक्षाबंधन के अवसर पर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की कटौती की गई. साथ ही केंद्र सरकार ने महिलाओं को 35% आरक्षण देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भारत में देवी की पूजा होती है. जहां नारियों के पूजा होती है, वहां देवता भी आने को तरसते हैं
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के पास जाना चाहिए, उन्हें जाना होगाः बाबूलाल मरांडी
राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बुरीः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब राज्य सरकार के पास कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी लोगों को रोजगार और भत्ता देने का वादा किया गया था, लेकिन क्या हुआ सारे वादे खत्म हो गए. उन्होंने कहा कि राज्य में विधि-व्यवस्था की बुरी स्थिति है.आये दिन लोगों की हत्याएं हो रही हैं और बलात्कार हो रहे हैं, लेकिन हेमंत सरकार चुप्पी साधे बैठी है. आम जनता का कोई भी काम बिना किसी चढ़ावे का पूरा नहीं होता है. हर तरफ भ्रष्टाचार व्याप्त है.