झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू के छतरपुर में भाजपा की संकल्प यात्रा में गरजे बाबूलाल मरांडी, कहा- जनता से किया हर वादा भूली हेमंत सरकार, भाजपा ने गरीबों को दिया पक्का मकान

पलामू के छतरपुर विधानसभा के फुलवाड़ी मैदान में भाजपा की संकल्प यात्रा के तहत जनसभा आयोजित की गई. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनायीं और राज्य में भ्रष्टाचार और लचर कानून व्यवस्था पर हेमंत सरकार पर निशाना साधा. BJP Sankalp Yatra in Palamu.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-October-2023/jh-pal-01-sankalp-yatra-jhc10023_04102023152755_0410f_1696413475_997.jpg
BJP Sankalp Yatra In Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 4, 2023, 6:11 PM IST

पलामू:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पलामू के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को फुलवाड़ी मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान बाबूलाल ने कहा कि वर्ष 2024 में स्थिति क्या होगी, आज इस कार्यक्रम में बारिश के मौसम में लोगों की भीड़ बता रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बिना भेदभाव के देश में काम किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आवास और शौचालय जैसी अनेक योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी गरीबों को पक्का मकान देने का काम किया, गरीबों के घर में गैस चूल्हा पहुंचाया. वहीं रक्षाबंधन के अवसर पर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की कटौती की गई. साथ ही केंद्र सरकार ने महिलाओं को 35% आरक्षण देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भारत में देवी की पूजा होती है. जहां नारियों के पूजा होती है, वहां देवता भी आने को तरसते हैं

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के पास जाना चाहिए, उन्हें जाना होगाः बाबूलाल मरांडी

राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बुरीः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब राज्य सरकार के पास कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी लोगों को रोजगार और भत्ता देने का वादा किया गया था, लेकिन क्या हुआ सारे वादे खत्म हो गए. उन्होंने कहा कि राज्य में विधि-व्यवस्था की बुरी स्थिति है.आये दिन लोगों की हत्याएं हो रही हैं और बलात्कार हो रहे हैं, लेकिन हेमंत सरकार चुप्पी साधे बैठी है. आम जनता का कोई भी काम बिना किसी चढ़ावे का पूरा नहीं होता है. हर तरफ भ्रष्टाचार व्याप्त है.

केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान: बाबूलाल मरांडी ने इस दौरान प्रदेश से भ्रष्टाचारियों को दूर करने के लिए जनता से संकल्प लेने का आग्रह किया. उन्होंने वर्ष 2024 में देश में फिर से एक बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया.

विधायक पुष्पा देवी ने भी हेमंत सरकार पर साधा निशानाःवहीं सभा को संबोधित करते विधायक पुष्पा देवी ने राज्य से हेमंत सरकार को उखाड़ कर फेंकने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सभी माताओं को केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से उज्ज्वला योजना का लाभ दिया गया है. उन्होंने राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज राज्य में बेटी-बहन सुरक्षित नहीं हैं. हर तरफ हत्या, बलात्कार और भ्रष्टाचार चरम पर है.

केंद्र सरकार को गरीब और महिलाओं की चिंताः वहीं सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद और भाजपा नेता मनोज कुमार भुइंया ने कहा कि केंद्र सरकार गांव के गरीबों की चिंता करती है. इसलिए केंद्र सरकार ने सभी लोगों का जन-धन खाता खुलवाया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार गांव, गरीब, किसान और महिलाओं के लिए समर्पित है. केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए लोकसभा और विधानसभा में महिला आरक्षण बिल लाकर बड़ा तोहफा दिया है.

बाबूलाल मरांडी का हुआ भव्य स्वागतः वहीं सभा से पूर्व रांची से पलामू जिले में प्रवेश करने के दौरान बाबूलाल मरांडी का स्थानीय विधायक और कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ढोल-नगाड़े के साथ छत्तरपुर में फुलवाड़ी मैदान पहुंचे. इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ जुटी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details