पलामू: जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने पंडित दीन दयाल स्मृति टाउन हॉल में मॉब लिंचिंग और साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. इस मौके पर अलग-अलग क्षेत्र से पहुचें गणमान्य लोगों ने इन अपराधों को रोकने पर अपने-अपने विचार रखे.
मॉब लिंचिंग और साइबर क्राइम को लेकर चलाया जागरूकता अभियान, DSP ने लोगों को दी हिदायत
मॉब लिंचिंग और साइबर क्राइम को लेकर हुसैनाबाद डीएसपी ने टाउन हॉल में जागरूकता अभियान चलाया. मौके पर विभिन्न इलाके से गणमान्य पहुंचे और अपराधों को रोकने पर अपने अपने विचारों को रखा.
यहां लोगों ने कहा कि मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए समाज के सभी वर्ग को आगे आने की जरूरत है. यहां अबुनासर सिद्दीकी ने कहा कि ये घटनाएं समाज, देश और राज्य को कलंकित कर रही है और इन घटनाओं से कानून, समाज को बड़ी क्षति है. सिद्दीकी ने कहा कि धर्म को बदनाम किया जा रहा है, इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले किसी धर्म को मानने वाले नही हो सकते.
किसी घटना की आशंका हो तो सूचित करें- डीएसपी
यहां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार ने कहा कि किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक होने की जरूरत है, किसी घटना की आशंका हो तो तत्काल स्थानीय थाना या पुलिस पदाधिकारियों को सूचना दें. इसके अलावा उन्होंने साइबर क्राइम का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं दिन ब दिन बढ़ रही है. इसे जागरूकता के माध्यम से ही रोका जा सकता है. उन्होंने लोगों को अपने बैंक या आधार कार्ड जैसी निजी जानकारी किसी को न देने की अपील की.