पलामू: छत्तरपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानी घाटी में औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह को एस्कॉर्ट करने जा रही पुलिस गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में मदनजीत सिंह नाम के पुलिस जवान की मौत हो गई. जबकि अनूप लाल मंडल और अमर कुमार नामक जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. दोनों को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.
औरंगाबाद सांसद की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक जवान और बाइक सवार की मौत - सांसद सुशील सिंह की गाड़ी का एक्सीडेंट
13:52 January 01
औरंगाबाद सांसद की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
जानकारी के अनुसार, छतरपुर थाना की रक्षक गाड़ी औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह को एस्कॉर्ट करने जा रही थी, इसी क्रम में सुल्तानी घाटी से पहले दुर्घटना का शिकार हो गई. रक्षक गाड़ी नेशनल हाइवे 98 पर तीन से चार बार पलटी. इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी तीनों जवानों को इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां जवान मदनजीत सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया.
मृतक जवान मदनजीत सिंह पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा का रहने वाला था. जबकि जख्मी जवान अनूप कुमार मंडल गोड्डा और अमर कुमार चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा के रहने वाले हैं. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में मृतक जवान के शव का पोस्टमार्टम किया गया. पलामू पुलिस लाइन में मृतक जवान को सलामी देने की तैयारी चल रही है.