पलामू: जिले के छतरपुर शहर में वाहन चोर गिरोह सक्रिय है. चोर गिरोह ने सोमवार रात एक बोलेरो की चोरी कर ली. चोरों ने बोलेरो स्टार्ट की तो गाड़ी मालिक जग गए और उन्होंने तुरंत थाना प्रभारी को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस के तत्परता पर चोर बोलेरो छोड़कर फरार हो गए.
पलामू: पुलिस की मुस्तैदी से चोरी कर ले जा रहा बोलेरो बरामद, चोर फरार - चोरों ने बेलेरो चोरी कर ली
पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के एक घर से चोरों ने बेलेरो चोरी कर ली. बोलेरो के स्टार्ट होते ही वाहन मालिक जग गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद पुलिस और वाहन मालिक के तत्परता के कारण चोरों ने कुछ दूरी पर ले जाकर बोलेरो को छोड़ दिया और फरार हो गया.
इसे भी पढे़ं: पालूम: ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के सिल्दाग पंचायत से पुलिस ने चोरी कर ले जा रहे बोलेरो को बरामद किया. सिल्दाग निवासी बीएसएफ जवान रौशन कुमार सिंह की बोलेरो संख्या JH 03J 2633 की चोरी करने चोर उनके घर पहुंचे. चोरों ने वाहन मालिक के घर के बाहर की कुंडी लगाकर बोलेरो चोरी कर ली. इसी दौरान गाड़ी की आवाज से वाहन मालिक की नींद खुली, जिसके बाद उन्होंने तुरंत छतरपुर पुलिस को फोन किया और घर के पीछे से बाहर निकलकर खुद चोरों का पीछा किया. ग्रामीणों को पीछा करते और सामने से पुलिस को आता देख घबराए चोरों ने बोलेरो को सड़मा पेट्रोल पंप के पास छोड़ दिया और फरार हो गया. वाहन मालिक और छतरपुर पुलिस की मुस्तैदी से बोलेरो चोरी होते होते रह गई.