झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अवैध बालू उठाव के खिलाफ छापेमारी करने गए डीएमओ और सीओ पर हमला, एक आरोपी गिरफ्तार - पलामू में बालू माफियाओं का आतंक

पलामू के सदर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बालू के खिलाफ छापेमारी करने गए जिला खनन पदाधिकारी और अंचल अधिकारी पर बालू माफियाओं ने हमला किया. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Attack on mining officer, पलामू में माइनिंग ऑफिसर पर हमला
ग्रामीण

By

Published : May 27, 2020, 11:22 PM IST

पलामू: जिले के सदर थाना क्षेत्र के बड़कागांव में अवैध रूप से बालू के खिलाफ छापेमारी करने गए जिला खनन पदाधिकारी और अंचल अधिकारी पर बालू माफियाओं ने हमला किया. इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी का मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया गया.

माफियाओं ने जब्त ट्रैक्टर को भी छुड़ा लिया. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि ट्रैक्टर को बरामद किया है. हमले में इस्तेमाल होने वाले कार को भी पुलिस ने जब्त किया है.

और पढ़ें - रांची के क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे, व्यवस्था ऐसी कि पूछिए मत!

बालू माफियाओं ने किया हमला

पलामू जिला खनन पदाधिकारी और सीओ पुलिस बल के साथ मिल कर बड़कागांव में अमानत नदी के तट पर छापेमारी करने गए थे. इस छापेमारी में ट्रैक्टर को जब्त किया गया था. जिला खनन पदाधिकारी और सीओ ट्रैक्टर को लेकर थाना जा रहे थे, इसी क्रम में बालू माफियाओं ने हमला कर दिया और ट्रैक्टर को छुड़ा लिया. इस दौरान दोनों अधिकारियों के साथ मारपीट का भी प्रयास किया गया और मोबाइल छीनने की कोशिश की गई. मामले में सदर थाना प्रभारी विष्णु सिंह के नेतृव में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमले के आरोपी सुदर्शन साव को गिरफ्तार किया है जबकि ट्रेक्टर को बरामद किया है. मामले में सदर थाना में सात लोगो मे खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details