झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोर्ट में केस डायरी पेश करने के लिए एएसआई मांग रहा था घूस, एसीबी ने किया गिरफ्तार

पलामू के पड़वा थाना में तैनात एएसआई को घूस मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. एएसआई ने केस डायरी को कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए कोयला चोरी के एक आरोपी से घूस मांगी थी. आरोपी के शिकायत के बाद पलामू प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने कार्रवाई की है.

ASI arrested
ASI arrested

By

Published : Mar 8, 2022, 1:35 PM IST

पलामू:जिला के पड़वा थाना में पोस्टेड एएसआई केस डायरी को कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए आरोपी से घूस मांग रहा था. जिसके बाद आरोपी ने एएसआई के खिलाफ पलामू प्रमंडलीय एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई. मामले में एसीबी की टीम (Palamu Divisional ACB Team) ने कार्रवाई करते हुए एएसआई मुन्ना लाल जामुदा को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें:अपहरण की सूचना पर हलकान रही रांची पुलिस, छापेमारी में खुला किडनेपिंग का राज

जानकारी के मुताबिक एक फरवरी को पड़वा थाना में कोयला चोरी के आरोप में पप्पू प्रसाद गुप्ता और मुन्ना प्रसाद गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पप्पू प्रसाद गुप्ता को जेल भेज दिया था. जिसके बाद दोनों भाइयों ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका फाइल की थी. कोर्ट ने जमानत देने के लिए केस डायरी की मांग की थी. इस कांड के अनुसंधान की जिम्मेदारी पड़वा थाना में तैनात एएसआई मुन्ना लाल जामुदा को दी गई थी. इसे लेकर आरोपी ने मुन्नालाल जामुदा से संपर्क किया और कोर्ट में मुकदमे की डायरी भेजने का आग्रह किया.

एएसआई मुन्नालाल जामुदा ने केस डायरी कोर्ट में भेजने की एवज में 15 हजार रुपये घूस की मांग की. एएसआई ने उससे तत्काल पांच हजार रुपये की मांग की और नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी भी दी. जिसके बाद मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने पलामू प्रमंडलीय एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई. मामले में मंगलवार को एसीबी ने कार्रवाई करते हुए, पड़वा थाना से ही एएसआई मुन्ना लाल जामुदा को पांच हजार रुपये घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details