झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना के लिए चिन्हित वार्ड हुआ अस्त-व्यस्त, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट - पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल

पलामू में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में एक वार्ड चिन्हित किया है. इमरजेंसी वार्ड के बगल में कोरोना वार्ड बनाया गया है, वार्ड में चार बेड लगाए गए हैं, लेकिन उसकी हालत देख कर लगता है की वहां इलाज कम लोग बीमार अधिक होंगे.

Alert regarding Corona virus in Palamu
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 6, 2020, 7:17 PM IST

पलामू: जिला में कोरोना के मामले चिन्हित होने से पहले ही पलामू में बनाया गया वार्ड अस्त-व्यस्त हो गया है. चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में अलर्ट जारी किया गया है, यूएन ने इसे स्वास्थ्य आपात करार दिया है.

देखें ग्राउंड जीरो रिपोर्ट

कोरोना को लेकर पलामू में भी अलर्ट जारी किया गया है और पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में एक वार्ड चिन्हित किया है. इमरजेंसी वार्ड के बगल में कोरोना वार्ड बनाया गया है, वार्ड में चार बेड लगाए गए है, लेकिन वार्ड की हालत देख कर लगता है कि वार्ड में इलाज कम अधिक लोग बीमार होंगे.

ये भी देखें-हजारीबाग के शिक्षक बच्चों को परीक्षा के लिए ऐसे कर रहे हैं तैयार, जानिए सफलता के 'मूल मंत्र'

वहीं, पलामू सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने कहा कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग और सरकार ने गाइडलाइन जारी किया है. सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार जिला में वार्ड बनाया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना को लेकर दहसत में होने की जरूरत नहीं है.

कोरोना वायरस का असर पलामू में बेहद कम होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि आदमी से आदमी के संपर्क में आने से यह वायरस फैलता है. अगर कोई संदिग्ध है तो उसे 28 दिनों तक मेडिकल निगरानी में रखना है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details