झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः कोविड-19 के स्ट्रेन को लेकर अलर्ट जारी, बाहर से आने वालों पर विशेष नजर

पलामू में कोविड-19 के स्ट्रेन को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. खासकर महाराष्ट्र से आने वालों पर खास नजर रखी जा रही है. हालांकि पलामू में फिलहाल कोविड-19 के एक भी मरीज नहीं है.

By

Published : Feb 22, 2021, 6:08 PM IST

Alert issued on Kovid-19 in Palamu
पलामू में कोविड-19 के स्ट्रेन को लेकर अलर्ट जारी

पलामू: कोविड-19 दूसरे स्ट्रेन को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया गया है. जिला स्वास्थ विभाग ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है. पलामू स्वास्थ विभाग महाराष्ट्र आने वाले लोगों पर खास निगरानी रख रहा है. हालांकि पलामू में फिलहाल कोविड-19 का एक भी मरीज नहीं है. सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने बताते हैं कि कोविड-19 के दूसरे स्वरूप को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-राहुल गांधी का केरल दौरा, किसानों के समर्थन में चलाया ट्रैक्टर

बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है. साथ ही टेस्ट को बढ़ा दिया गया है. फिलहाल जिले में 1,200 टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं. सिविल सर्जन ने बताया कि लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. लोगों को सेनेटाइजर, फिजिकल डिस्टेंस मास्क पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. जिले में अब तक 3,500 से अधिक कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले थे, लेकिन सभी ठीक हो चुके है. 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख के करीब लोगों की कोविड 19 की जांच हुई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details