पलामू:बकरीद को लेकर पलामू, गढ़वा और लातेहार में हाई अलर्ट जारी किया गया है. बकरीद को लेकर पलामू गढ़वा और लातेहार के कई इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस ने निगरानी शुरू कर दिया है. रविवार को बकरीद मनाया जाना है. पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि इस संबंध में तीनों जिलों के एसपी को निर्देश जारी किए गए हैं और पुलिस निगरानी कर रही है. उन्होंने बताया कि तीनों जिलों में शांति समिति की बैठक हो चुकी है.
सोशल मीडिया में बढ़ाई गई निगरानी, संवेदनशील इलाके चिन्हित:पलामू पुलिस ने बकरीद को लेकर सोशल मीडिया में निगरानी बढ़ा दी है. बकरीद को लेकर पलामू पुलिस की तरफ से एक अपील की गई है. पलामू पुलिस की अपील में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करें ना ही उसे शेयर करें. सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी.
बकरीद को लेकर पलामू, गढ़वा और लातेहार में हाई अलर्ट, कई इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात - बकरीद को लेकर पलामू प्रमंडल में अलर्ट
बकरीद को लेकर पलामू प्रमंडल में अलर्ट जारी किया गया है. पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने प्रमंडल के तीनों जिलों के एसपी को निर्देश जारी किया है.
DIG Rajkumar Lakra
पलामू पुलिस ने सभी व्हाट्सएप ग्रुप और अन्य सोशल साइट पर निगरानी बढ़ा दी है. पलामू पुलिस ने सोशल मीडिया पर निगरानी को देखते हुए नंबर भी जारी किया है. आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ लोगों से सूचना देने का भी आग्रह किया गया है.