झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अरूण सिन्हा के हाथ में थी सुजीत सिन्हा गिरोह की कमान, छत्तीसगढ़ में बैठकर चला रहा था गैंग, नेपाल-मलेशिया से भी जुड़े हैं तार - अरूण सिन्हा गिरफ्तार

सुजीत सिन्हा के भाई अरूण सिन्हा ने पूरे गिरोह की कमान संभाल रखी थी. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ और जांच दौरान मिले तथ्य के आधार कहा जा रहा है कि गिरोह के तार नेपाल के साथ-साथ मलेशिया से भी जुड़े हैं.

Sujit Sinha brother arrested
Sujit Sinha brother arrested

By

Published : Jul 8, 2023, 8:33 PM IST

पलामू: कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा के जेल में रहने के बाद पूरे गिरोह की कमान उसके बड़ा भाई अरुण सिन्हा ने संभाल रखी थी. अरुण सिन्हा छत्तीसगढ़ के रायपुर में बैठकर पूरे गिरोह का संचालन करता था. इसका खुलासा पलामू पुलिस की कार्रवाई में हुआ है. पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 98 के कंस्ट्रक्शन कंपनी शिवालया पर 28 जून को सुजीत सिन्हा गिरोह के गुर्गों ने रंगदारी के लिए फायरिंग की थी.

ये भी पढ़ें-गैंगस्टर सुजीत सिन्हा का भाई छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार, पुलिस को मिले कई अहम सुराग

फायरिंग की घटना के बाद से पलामू पुलिस सुजीत सिन्हा गिरोह के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े हुए रिक्की खान को पलामू पुलिस ने रांची से गिरफ्तार किया. रिक्की खान की निशानदेही पर पुलिस ने सुजीत सिन्हा के बड़े भाई अरुण सिन्हा को रायपुर से गिरफ्तार किया है. पलामू पुलिस की कार्रवाई से इस बात की भी जानकारी मिली है कि गिरोह के तार नेपाल के बाद मलेशिया से भी जुड़ा है.

ये भी पढ़ें-सुजीत सिन्हा और अमन साव का पलामू कनेक्शन, विदेश तक फैला है उनका नेटवर्क!

पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सुजीत सिन्हा गिरोह की कमान अरुण सिन्हा के पास थी. अरुण सिन्हा के पास से एक आईफोन और एक मोबाइल बरामद हुआ है. मोबाइल में गिरोह से जुड़े हुए कई अहम जानकारी है. जानकारी मिलने बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस को जानकारी मिली है कि सुजीत सिन्हा गिरोह ने रियल इस्टेट में इन्वेस्ट किया है. अरुण सिन्हा के मोबाइल में जिन लोगों से रंगदारी वसूली जानी थी और वसूली गई है उनके नाम और नंबर का ब्यौरा मिला है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Crime News: झारखंड के दो गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साव हुए एकसाथ, पुलिस के हाथ लगे पुख्ता सबूत

अरुण कुमार सिन्हा पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आया है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार रिक्की खान रंगदारी के पैसे को रायपुर तक पंहुचाता था. पुलिस की छापेमारी अभियान में एएसपी ऋषभ गर्ग, एसडीपीओ अजय कुमार, हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, पिपरा थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह शामिल थे. अरुण कुमार सिन्हा के खिलाफ छापेमारी में छत्तीसगढ़ के रायपुर पुलिस ने भी पलामू पुलिस का सहयोग किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details