पलामू: जिला प्रशासन लॉकडाउन को पालन कराने को लेकर सख्त नजर आ रहा है. वहीं लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को खाद्य पदार्थों को लेकर कोई परेशानी न हो इसके इसके लिए भी पहल कर रही है. कोरोना को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के बीच एक हाई लेवल मीटिंग हुई, इस मीटिंग में कोरोना से बचाव और आम लोगों की परेशानी कम करने के लिए कई निर्णय लिए गए. बैठक में डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, एसपी अजय लिंडा समेत कई आलाधिकारी मौजूद रहे.
15 दिनों का वेतन देंगे पलामू के अधिकारीकोरोना को लेकर पलामू में तैनात सभी अधिकारी अपना 15 दिनों का वेतन दान करेंगे, जिससे पंचायतों में बने आइसोलेशन वार्ड में समुचित व्यवस्था की जा सके. इधर, सखी मंडल को आम लोगों तक खाद्य पदार्थ पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. शहरी क्षेत्र में 72 जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 25-25 दुकान चिन्हित किए गए हैं. जो लॉकडाउन के दौरान लोगों के घर तक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाएंगे. प्रशासन ने जिले के सभी अनुमंडल क्षेत्र के लिए अलग-अलग नंबर जारी किए है ताकि कालाबाजारी को रोका जा सके. आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से छोटे बच्चों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-COVID-19: झारखंड अब तक सुरक्षित, एक भी संक्रमित केस नहीं
सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा, एक-एक गाड़ी का हो रहा डाटा तैयार
लॉकडाउन के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, जरूरी काम से निकलने वाले वाहनों का भी का डाटा तैयार किया जा रहा है. वहीं मेडिकल और किराना दुकानों के बाहर पुलिस ने एक घेरा बनवाया है, उसी घेरा के अंदर से लोग किसी भी सामग्री को खरीद सकते हैं.