झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मनचलों का दुस्साहस! छेड़खानी का विरोध करने पर लड़कों ने जला दी लड़की के भाई की बाइक

पलामू में छेड़खानी को लेकर मनचलों का दुस्साहस देखने को मिला. छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपियों ने लड़की के भाई के बाइक में आग लगी दी. इसके अलावा उसके साथ मारपीट भी की. पुलिस मामले में दो आरोपी को शिकंजे में ले लिया है और तीसरे की तलाश कर रही है.

By

Published : Apr 2, 2022, 8:45 PM IST

Updated : Apr 2, 2022, 9:38 PM IST

accused-burnt-bike-of-girls-brother-for-opposing-molestation-in-palamu
पलामू

पलामूः छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने दुस्साह दिखाते हुए पीड़िता के भाई के बाइक को फूंक डाला और उसकी जमकर पिटाई भी की. यह घटना पलामू के नीलांबर पीतांबरपुर थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पूरी वारदात जैप-8 मुख्यालय के महज कुछ ही दूरी पर हुआ है. पुलिस पूरी घटना में शामिल तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें- नामकुम में दो गुटों में हिंसक झड़प, 12 से अधिक वाहनों में तोड़फोड़, स्थिति तनावपूर्ण



पलामू में छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपियों ने लड़की के भाई के बाइक में आग लगी दी. घटना की जानकारी के अनुसार नीलांबर पीतांबरपुर में एक युवक और युवती घर के बाहर खड़े थे. इसी क्रम में बिट्टू सिंह और उसके साथी रोहित सिंह, दूदून सिंह ने युवती के साथ छेड़खानी की. युवक ने छेड़खानी का विरोध किया. बाद में युवक अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर गया तो तीनों युवकों ने उसे घेर लिया और तीनों आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई की. पिटाई के बाद आरोपियों ने युवक की बाइक में आग लगा दी.

देखें वीडियो
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपी रोहित सिंह और बिट्टू सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के भाई ने पुलिस को बताया है कि आरोपी अक्सर उसकी बहन के साथ छेड़खानी किया करते थे. नीलांबर पीतांबरपुर थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि पूरे मामले में पीड़िता के भाई के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. तीसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Last Updated : Apr 2, 2022, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details