झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Palamu News: पलामू में ईंट भट्ठा संचालकों से रंगदारी मांगने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, नए आपराधिक गिरोह का खुलासा

पलामू पुलिस को एक गिरोह का पता चला है जो क्षेत्र के व्यवसायियों को डरा-धमका कर रंगदारी की डिमांड करता था. पुलिस ने मामले में गिरोह के एक अपराधी को धर दबोचा है. पुलिस को अपराधी से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. जिसके आधार पर पुलिस गिरोह में शामिल बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गुई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/22-May-2023/jh-pal-03-atresting-in-palamu-pkg-7203481_22052023154139_2205f_1684750299_508.jpg
Accused Arrested For Demanding Extortion

By

Published : May 22, 2023, 8:47 PM IST

पलामूः पुलिस ने रंगदारी की डिमांड करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ में पलामू पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. दरअसल, गिरफ्तार आरोपी झारखंड क्रांति मोर्चा का सदस्य बताया जाता है. पुलिस के अनुसार कुछ अपराधियों ने मिलकर यह गिरोह खड़ा किया है. गिरोह से जुड़े अपराधी क्षेत्र में व्यवसायियों से रंगदारी मांगते थे. जिसकी पलामू पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरोह के एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-फर्जी पुलिस सब इंस्पेक्टर बन खड़ा किया आपराधिक गिरोह, लूट की वारदात को देते थे अंजाम, चार गिरफ्तार

दो ईंट भट्ठा संचालकों से की थी रंगदारी की डिमांडः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र पतरा में ईट भट्ठा संचालक संतोष कुमार और इस्लालूल हक से अपराधियों ने रंगदारी की मांग की थी. दोनों व्यवसायियों से फोन पर लगातार रंगदारी की मांग की जा रही थी. 20 मई को गिरोह के अपराधियों ने ईंट भट्ठा पर पहुंच कर मुंशी से मोबाइल और नगद की छिनतई भी की थी. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.

पांकी थाना निवासी सकेन्द्र सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तारः व्यवसायियों ने मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की थी. जिसके बाद लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठित की गई थी. टीम ने छापेमारी कर गिरोह से जुड़े हुए सकेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है. सकेन्द्र सिंह पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के भंवरदह गांव का रहने वाला. पुलिस की पूछताछ में उसने अहम खुलासे किए हैं. जिसके बाद पुलिस सर्च अभियान चला रही है. सर्च अभियान में तरहसी थाना प्रभारी जयप्रकाश पासवान, लेस्लीगंज थाना प्रभारी गौतम कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल हैं

गिरोह में कई सदस्य पूर्व में नक्सली संगठन में थे शामिलःलेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने बताया कि इलाके में अपराधी गिरोह खड़ा करने की कोशिश हुई है. गिरोह से जुड़े हुए सभी लोगों के नाम पुलिस को मिल गए हैं. इसमें कई नक्सली संगठन में शामिल रहे हैं. जेल से बाहर निकलने के बाद अपराधियों ने गिरोह खड़ा किया है. पुलिस सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह आपराधिक गिरोह लेस्लीगंज, तरहसी, सतबरवा और पांकी के इलाके में दहशत फैला कर रंगदारी वसूलना चाहता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details