पलामू: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर इन दिनों देशभर में लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रहा है. सीएए और एनआरसी के विरोध में कुछ छात्र संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं, पलामू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने समर्थन में बुधवार को रैली निकाली.
नागरिक संसोधन कानून के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने बुधवार को मार्च निकाला. मेदिनीनगर एबीवीपी से जुड़े विद्यार्थी हाथ में 'वी सपोर्ट सीएए, तख्ती लिए हुए और 'सीएए तो झांकी है एनआरसी अभी बाकी है' जैसे नारों के साथ मार्च निकाला. एबीवीपी ने पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर बाजार में जुलूस निकाला और पूरे शहर का भ्रमण किया.