पलामू:जिले में सोमवार को डीसी शशि रंजन ने कोविड-19 के हालात और कल्याणकारी योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की है. इस दौरान डीसी (उपायुक्त) शशि रंजन ने अधिकारियों से कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को समझें, बेवजह लोगों को परेशान न करें. साथ ही डीसी ने चेताया कि योजनाओं में गड़बड़ी की कोई शिकायत न मिले वर्ना कड़ी कार्वाई की जाएगी.
योजनाओं कीसमीक्षा के दौरान डीसी शशि रंजन ने सलाह दी किअधिकारियों को फील्ड में जाना चाहिए और लोगों की समस्याओं को सुनना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिले में शासकीय कामकाज कागज पर नहीं बल्कि धरातल पर दिखना चाहिए.
सीमा पर ही बाहर से आए व्यक्तियों की जानकारी जुटाई जाएगी
बैठक में कोविड 19 को लेकर डीसी ने कहा कि सैंपलिंग और स्क्रीनिंग के लिए प्रखंड स्तर पर टीम गठित करें, ताकि प्रखंड स्तर पर मरीजों की पहचान की जा सके.उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क के अगल-बगल की पंचायत के मुखिया के साथ अधिकारी संबंध रखें और यह पता करें कि कोई बाहरी तो गांवों में नहीं आया है. साथ ही यह पता करें कि बाहर से आया कोई ऐसा व्यक्ति तो गांवों में नहीं है जो होम क्वॉरेंटाइन न हो. ऐसा व्यक्ति मिलने पर उसे सरकारी भवनों में क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. इंटरस्टेट बॉर्डर पर ही बाहर से आने और जाने वाले व्यक्ति का आंकड़ा जुटाया जाएगा. प्रखंड स्तर पर गठित टीम को क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों को चिन्हित करने का भी निर्देश दिया है.