पलामू: जिले में कोविड-19 की दूसरी लहर में पहली बार 24 घंटे के अंदर 932 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हुई है. पलामू में गुरुवार को लगभग पांच हजार व्यक्तियों के कोविड-19 जांच का लक्ष्य रखा गया था. इस दौरान इतने मरीज मिले हैं. जिले का हुसैनाबाद कोविड-19 का नया हॉटस्पॉट बनते जा रहा है. गुरुवार के वहां 219 मरीज मिले हैं, जबकि मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में 150 मरीज मिले हैं.
पलामू में एक दिन में मिले सबसे अधिक 932 कोरोना मरीज, 3 की गई जान - Corona Hotspot in Hussainabad
पलामू में पहली बार कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जिले में 24 घंटे में 932 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. हुसैनाबाद कोरोना का हॉटस्पॉट बनते जा रहा है. गुरुवार के वहां 219 मरीज मिले हैं.
कोरोना मरीज के संख्या बढ़ी
इसे भी पढे़ं: पलामू: कोरोना मरीज की मौत के बाद बवाल, एमएमसीएच में मारपीट की तीसरी घटना
वहीं जिले में रिकॉर्ड 450 लोग भी कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. पलामू में फिलहाल कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 5500 है, जिसमें करीब 120 मरीज गंभीर हालत में अस्पतालों में भर्ती हैं.