पलामू:जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के बाजार में अचानक लगी आग में कपड़ा, मोबाइल, स्टेशनरी समेत 9 दुकानें जलकर राख हो गईं. आग इतनी भीषण थी कि जब तक दमकल पहुंची दुकानें जलकर खाक हो गईं थीं.लेस्लीगंज बाजार में तीन वर्ष पहले भी दुकानें जलीं थीं, इस दौरान एक दुकानदार भी जिंदा जल गया था. दो वर्ष बाद फिर से उन्हीं दुकानों में आग लगने से हड़कंप मचा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ अनूप कुमार बड़ाईक, बीडीओ समेत तमाम वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.
पलामू: आग लगने से 9 दुकानें हुईं खाक, दो वर्ष पहले भी इन्हीं दुकानों में लगी थी आग - पलामू में नौ दुकानों में लगी आग
पलामू जिले के लेस्लीगंज में 9 दुकानों में आग लगने का मामला सामने आया है. आग इतनी तेज थी की दमकल गाड़ी के घटना स्थल पर पहुंचने से पहले की दुकानें जलकर खाक हो गईं. बता दें कि दो वर्ष पहले भी दुकानों में आग लगी थी.
इसे भी पढ़ें-बेरोजगारी और निजीकरण का RJD ने किया विरोध, लालटेन मोमबत्ती दीया जलाकर जताई नाराजगी
लपटें उठने पर लोगों को पता चला
दुकान के जलने से लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. जलने वाली दुकानों में कपड़ा, मोबाइल, स्टेशनरी की दुकान हैं. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि आग कैसे लगी किसी को नहीं पता. तेज लपटें जब उठने लगीं तब सभी का ध्यान गया. जब तक वह दमकल को सूचना देते तब तक अधिकतर दुकानें जलकर खाक हो गईं थीं. एक बार फिर से उनका परिवार रोड पर आ गया है. दो वर्ष पहले बताया गया था कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी, हालांकि इस मामले में अभी तक जांच पूरी नहीं हुई है.