झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में मिले 7 कोरोना पॉजिटिव, क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे सभी मरीज - पलामू में कोरोना के सात मरीज

पलामू में बुधवार को सात कोरोना संक्रमित मरीज मिले. ये सभी मरीज क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे. सभी को इलाज के लिए डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है.

seven corona patient in palamu
पलामू में कोरोना मरीज

By

Published : Jun 11, 2020, 2:47 AM IST

पलामू: बुधवार को जिले में कोरोना के 7 पॉजीटिव मामले मिले हैं. मंगलवार को भी पलामू में 02 कोरोनो पॉजिटिव मिले थे. पलामू डीसी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि करते हुए कहा कि पलामूवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है. कोई भी कोरोना पॉजिटिव किसी पलामूवासी के संपर्क में नहीं आया है. ये सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे.

पलामू में बुधवार को मिले 7 कोरोना पॉजिटिव हुसैनाबाद, हैदरनगर और मोहम्मदगंज के रहने वाले हैं. किसी में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है. सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, बंगलुरू और आंध्र प्रदेश के इलाके से पंहुचे थे. सभी को इलाज के लिए डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जा रहा है. पलामू में अब तक 38 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें से 27 ठीक हो कर घर चले गए हैं जिले में अब कोरोना के कुल 11 एक्टिव मामले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details