पलामूःजिले में बालू माफिया प्रशासन के निशाने पर हैं. लगातार इसके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में अनुमंडल अधिकारी हुसैनाबाद कुंदन कुमार व अनुमंडल पुलिस अधिकारी विजय कुमार ने विशेष छापामारी अभियान चलाकर सोन नदी के सोनपुरवा बालू घाट से अवैध बालू लदे 6 ट्रैक्टर को जब्त कर देवरी ओपी को सौंप दिया है.
इस घटना से हुसैनाबाद क्षेत्र में अवैध बालू का उठाव करने वाले लोगों में हडकंप है. एसडीओ ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की उक्त घाट से अवैध रूप से कुछ बालू का उठाव किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में 7 दिनों में 100 से अधिक आए कोरोना वायरस के नए केस, राज्य में मरीजों की संख्या हुई 303
जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गयी. उन्होंने बताया कि इस तरह अवैध रूप से बालू का उठाव करने वाले ट्रैक्टर चालक व उसके मालिक के साथ-साथ इस अवैध कार्य में जुटे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि अवैध बालू के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. मौके पर हुसैनाबाद बीडीओ सह प्रभारी अंचल अधिकारी जयबिरस लकडा ,इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ,देवरी ओपी प्रभारी गुप्तेश्वर तिवारी समेत पुलिस के कई जवान मौजूद थे.