झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में कोरोना पॉजिटिव मरीज का छत्तीसगढ़ से संबंध, अब कोरिया में बनेगा कंटेनमेंट जोन - corona suspect in Palamu

गुरुवार को पलामू जिला प्रशासन को पांच लोगों को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली. कोरोना पॉजिटिव मरीज के संबंध छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से है. सभी कोरिया से पलामू पंहुचे थे. स्वास्थ्य विभाग ने पांचों से पूछताछ के बाद मरीजों का पूरा ब्यौरा छत्तीसगढ़ को भेजा है.

5 corona patients found in Palamu
पलामू

By

Published : May 8, 2020, 3:30 PM IST

पलामू: जिले के पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज के संबंध छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से है, सभी कोरिया से पलामू पंहुचे थे. पलामू में सभी मरीज आईसोलेशन वार्ड में हैं. स्वास्थ्य विभाग ने पांचों से पूछताछ के बाद मरीजों का पूरा ब्यौरा छत्तीसगढ़ को भेजा है. छत्तीसगढ़ के जिस इलाके में सभी रहते थे उस इलाके को अब कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा.

शुकवार को पलामू जिला प्रशासन को पांच लोगों को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली थी. डाक्टरों की स्पेशल टीम सभी से देर रात तक पूछताछ की. छत्तीसगढ़ के कोरिया में सभी 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में थे. क्वॉरेंटाइन के 14 दिन की अवधि पूरी करने के बाद छत्तीसगढ़ प्रशासन ने 17 मजदूरों को एक मई को झारखंड के गढ़वा से सटे रामानुजगंज भेज दिया.

ये भी पढ़ें:मदद को बढ़े सीआरपीएफ के हाथ, ग्रामीणों और जरूरतमंदो के बीच किया खाद्यान्न वितरण

रमानुगंज पहुंचने के बाद सभी मजदूर एक ऑटो से अपने घर की ओर रवाना हुए. इसकी जानकारी पलामू जिला प्रशासन को मिल गई थी. पलामू जिला प्रसाशन ने कार्रवाई करते हुए पाटन के इलाके से ऑटो पर सवार सभी को रोका और आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया. पलामू पंहुचने के साथ ही सभी 17 मजदूरों का स्वॉब सैंपल लिया गया था. 7 मई को सभी का रिपोर्ट आया, जिसमें 5 पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद आइसोलेशन वार्ड में इलाज शुरू हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details