पलामूः राज्य में पशु तस्करी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. पुलिस ने नेशनल हाईवे 98 पर पशुओं से भरा 5 कंटेनर जब्त किया है. इसके साथ ही पशु की तस्करी कर रहे 8 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद पता चला कि गिरफ्तार तस्कर बिहार के औरंगाबाद और झारखंड के लोहरदगा के रहने वाले हैं.
पलामू में पशुओं से भरा 5 कंटेनर जब्त, 8 तस्कर गिरफ्तार
पलामू में नेशनल हाईवे 98 पर पुलिस की चेकिंग के दौरान पशुओं से भरा 5 कंटेनर बरामद किया गया. जिसमें करीब 150 पशुओं की तस्करी की जा रही थी. इसके साथ ही पुलिस ने 8 पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-हजारीबागः 4 अपराधी गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने की रच रहे थे साजिश
छत्तरपुर डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे से पशुओं की तस्करी की जा रही है. मौके पर पुलिस बल हाईवे पर जांच पड़ताल करने पहुंची और गाड़ियों की चेकिंग की. चेकिंग के दौरान 2 कंटेनर हरिहरगंज में पकड़ा गया, पशुओं से भरे कंटेनर को लोहरदगा से बिहार ले जाया रहा था. जबकि 3 कंटेनर को छत्तरपुर में पकड़ा गया है. जो हरिहरगंज से बिहार ले जाया जा रहा था. इन पांचों कंटेनर में करीब 150 पशुओं की तस्करी की जा रही थी.