झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: 35 हजार लीटर अवैध स्प्रिट जब्त, पुलिस हिरासत में दो महिलाएं

पलामू के रेहला थाना क्षेत्र में बीड़ी-पत्ता के गोदाम से पुलिस ने 35 हजार लीटर अवैध स्प्रिट को जब्त किया है. स्प्रिट को बड़े-बड़े जार और ड्रम में रखा गया था. पुलिस ने मामले में दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Two women in police custody, 35 thousand liter illegal spirit seized in palamu
पलामू: पुलिस हिरासत में दो महिलाएं, 35 हजार लीटर अवैध स्प्रिट जब्त

By

Published : Apr 26, 2021, 8:36 AM IST

पलामू:रेहला थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को 35 हजार लीटर अवैध स्प्रिट को जब्त किया है. स्प्रिट को बड़े-बड़े जार और ड्रम में रखा गया था. मामले में दो महिलाओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.

इसे भी पढ़ें-NIA ने मोस्ट वांटेड माओवादी सिंघराय को दबोचा, 50 हजार का था इनाम

क्या है पूरा मामला

दोनों महिलाओं ने गोदाम को किराए पर दिया था. बताते चलें कि SDPO सुरजीत कुमार को सूचना मिली थी कि रेहला के इलाके में स्प्रिट को छुपाकर रखा गया है. इसी सूचना के आलोक में SDPO सुरजीत कुमार, रेहला और बिश्रामपुर थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से छापेमारी की और गोदाम से स्प्रिट को जब्त किया. SDPO सुरजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details