पलामूःशहर में पिछले 4 दिनों में कोरोना के 261 मरीज मिले हैं, जबकि 90 के करीब मरीज ठीक भी हुए हैं. ठीक हुए मरीजों को पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डेडीकेटेड कोविड-19 सेंटर से घर भेजा गया है.
पलामू में पिछले 4 दिनों में कोरोना की रिकॉर्ड 10 हजार जांच हुई हैं. इस जांच में 261 मरीज मिले हैं. सरकार के निर्देश के बाद पलामू जिला स्वास्थ विभाग ने अभियान चलाकर 10 हजार लोगों की जांच की है.
पलामू के विभिन्न चौक चौराहों पर कोरोना जांच कैंप का आयोजन किया गया था, सभी जांच एंटीजन किट से किया गया है जबकि पूर्व से पॉजिटिव मरीजों की जांच ट्रूनेट और आरटीपीसीर से किया गया.
पलामू में अब तक 1,223 कोरोना के मरीज मिले हैं जिसमें से 791 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. राज्य में कोरोना वायरस मामले में पलामू चौथे स्थान पर आ गया है. पलामू से पहले धनबाद पूर्वी सिंहभूम रांची जिला है. शुक्रवार को पलामू में 19 कोरोना को पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 20 लोग ठीक हो कर घर गए हैं.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना का कहर, अब तक 27,241 संक्रमित, 291 की मौत
झारखंड में कोरोना का प्रकोप
झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 27,241 पहुंच गया है. इनमें कुल 17,445 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 291 लोगों की मौत हो चुकी है.