झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में 2 गिरफ्तार, साक्ष्य छिपाने के लिए कुएं में फेंका था शव

सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी दुष्कर्म की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पलामू के एक गांव में दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि साक्ष्य छिपाने के लिए अपराधियों ने शव को कुएं में फेंक दिया था.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 1, 2019, 11:40 PM IST

पलामूः तरहसी प्रखंड के एक गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. अपराधियों ने दरिंदगी की हद पार करते हुए एक युवती के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म किया, जिसके बाद पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी. अपराधियों ने साक्ष्य छिपाने के लिए शव को कुएं में डाल दिया.

इधर, ग्रामीणों के दबाव के बाद तरहसी पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि 26 अगस्त को युवती घर से अचानक गायब हो गई थी. काफी खोजबीन के बाद शनिवार को गांव के ही कुआं से सड़ा हुआ शव बरामद किया गया था.

ये भी पढ़ें-रांची के मेन रोड पर सिटी बस का परिचालन शुरू, यात्रियों में खुशी तो ई-रिक्शा चालक नाराज

घटना की सूचना मिलते ही इलाके के कुछ प्रभुत्व लोगों ने पीड़ित के परिजनों मुलाकात की और ढांढस बंधाया. उन्होंने दुख की घड़ी में हरसंभव मदद करने का भी भरोसा दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details