पलामूः तरहसी प्रखंड के एक गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. अपराधियों ने दरिंदगी की हद पार करते हुए एक युवती के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म किया, जिसके बाद पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी. अपराधियों ने साक्ष्य छिपाने के लिए शव को कुएं में डाल दिया.
इधर, ग्रामीणों के दबाव के बाद तरहसी पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि 26 अगस्त को युवती घर से अचानक गायब हो गई थी. काफी खोजबीन के बाद शनिवार को गांव के ही कुआं से सड़ा हुआ शव बरामद किया गया था.