पलामू: चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ गोलीकांड के दो आरोपियों को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी भागकर लातेहार के इलाके में चले गए थे. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. गुरुवार की रात चैनपुर के सेमरटांड़ में चार की संख्या में युवकों ने श्याम चौधरी नाम के युवक को गोली मार दी थी.
श्याम को पीठ और जांघ के नीचे गोली लगी है. पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया था. रिम्स में उसका इलाज चल रहा है. जख्मी श्याम और उसके परिजनों ने पुलिस को गोली चलाने वाले चार आरोपियों के नाम बताएं है. सभी आरोपी श्याम के परिचित हैं.