पलामूः शहर में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 133 मरीज मिले हैं. सभी को इलाज के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डेडीकेटेड कोविड-19 में भर्ती किया गया है. पलामू में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं.
पुलिस के बाद अब सिविल प्रशासन में भी कोरोना ने दस्तक दी है. डीआरडीए और सूचना भवन में भी कोरोना के बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं. डीआरडीए में करीब आधा दर्जन जबकि सूचना भवन में चार कर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
पुलिस लाइन, मेदिनीनगर टाउन थाना, सीसीआर में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिले है. हुसैनाबाद में 32 जबकि मेदिनीनगर के इलाके में 49 मरीज मिले है. पिछले 24 घंटे के अंदर पलामू में कोरोना के 40 मरीज ठीक हुए हैं.