झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीआरपीएफ की 112वीं बटालियन ने मनाया स्थापना दिवस, शहीदों को किया याद - budha pahad

पलामू में सीआरपीएफ की 112वीं बटालियन ने स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए. यह बटालियन नक्सलियों के गढ़ बूढ़ा पहाड़ पर तैनात है.

112th battalion of crpf
112th battalion of crpf

By

Published : Apr 4, 2022, 8:39 AM IST

पलामूः बूढ़ा पहाड़ पर तैनात सीआरपीएफ की 112वीं बटालियन ने अपना स्थापना दिवस मनाया. स्थापना दिवस समारोह का उदघाटन सीआरपीएफ के डीआईजी विनय नेगी ने किया. इस दौरान बूढ़ा पहाड़ में तैनात जवानों का हौसला बढ़ाया गया. जवानों ने सीआरपीएफ और पुलिस के टॉप अधिकारियों के साथ जम कर डांस किया और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस दौरान सीआरपीएफ 172 के कमांडेंट ने शहीदों को लेकर कविता का पाठ किया.
ये भी पढ़ेंःपलामू पुलिस का खुफिया तंत्र पहले कमजोर थाः एसपी चंदन कुमार सिन्हा


कमांडेंट की कविता ने मौके पर मौजूद जवान और अन्य लोगों को भावुक कर दिया. सीआरपीएफ की 112वीं बटालियन बूढ़ापहाड़ के इलाके में पिछले पांच वर्षो से तैनात है और नक्सल विरोधी अभियान का नेतृत्व कर रही है. इस दौरान बेहतर करने वाले जवानों का हौसला बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा, 112 बटालियन के कमांडेंट प्रदीप साहू, 11, 134, 172 और 214 बटालियन के कमांडेंट मौजूद थे. स्थापना दिवस समारोह का आयोजन पलामू के चियांकि स्थित सीआरपीएफ 112 बटालियन मुख्यालय में किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details