पाकुड़: जिले के महेशपुर प्रखंड के आभुआ पहाड़ पर एक शेर आने की सूचना ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है. दहशत का आलम यह है कि गांव के लोग झुंड बनाकर अपने घरों से निकल रहे हैं.
पाकुड़ में शेर का निवाला बनने से बाल-बाल बचा युवक, ग्रामीणों में दहशत
गांव का ही गुड़ित मुर्मू आभुआ पहाड़ पर शिकार करने गया था. इस दौरान किसी जानवर ने उस पर हमला बोल दिया, जिससे वो जख्मी हो गया. जान बचाकर गुड़ित गांव पहुंचा और लोगों को बताया कि उसे शेर ने जख्मी कर दिया. गुड़ित ने जख्मी हालत में पहले अपना इलाज कराया. इसके बाद वो अपने ससुराल बलियापथरा गांव चला गया.
गांव का ही गुड़ित मुर्मू आभुआ पहाड़ पर शिकार करने गया था. इस दौरान किसी जानवर ने उस पर हमला बोल दिया, जिससे वो जख्मी हो गया. जान बचाकर गुड़ित गांव पहुंचा और लोगों को बताया कि उसे शेर ने जख्मी कर दिया. गुड़ित ने जख्मी हालत में पहले अपना इलाज कराया. इसके बाद वो अपने ससुराल बलियापथरा गांव चला गया.
वन विभाग को जब मामले की सूचना मिली तो रेंजर अनिल कुमार सिंह वन कर्मियों के साथ गांव पहुंचे. उन्होंने दलबल के साथ शेर को खोजना शुरू किया. घंटों कोशिश के बाद भी न तो शेर मिला और न ही कोई खूंखार जानवर. इसके बाद रेंजर ने ग्रामीणों के साथ बैठक की और खतरनाक जानवर के गांव में आने पर उसे भगाने और उससे बचने के उपायों को भी बताया. रेंजर द्वारा जख्मी के परिजनों को तत्काल 10 हजार रुपये सहायता राशि भी मुहैया कराई गई.