झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में शेर का निवाला बनने से बाल-बाल बचा युवक, ग्रामीणों में दहशत

गांव का ही गुड़ित मुर्मू आभुआ पहाड़ पर शिकार करने गया था. इस दौरान किसी जानवर ने उस पर हमला बोल दिया, जिससे वो जख्मी हो गया. जान बचाकर गुड़ित गांव पहुंचा और लोगों को बताया कि उसे शेर ने जख्मी कर दिया. गुड़ित ने जख्मी हालत में पहले अपना इलाज कराया. इसके बाद वो अपने ससुराल बलियापथरा गांव चला गया.

जानकारी देते ग्रामीण और रेंजर

By

Published : Mar 15, 2019, 7:18 PM IST

पाकुड़: जिले के महेशपुर प्रखंड के आभुआ पहाड़ पर एक शेर आने की सूचना ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है. दहशत का आलम यह है कि गांव के लोग झुंड बनाकर अपने घरों से निकल रहे हैं.

गांव का ही गुड़ित मुर्मू आभुआ पहाड़ पर शिकार करने गया था. इस दौरान किसी जानवर ने उस पर हमला बोल दिया, जिससे वो जख्मी हो गया. जान बचाकर गुड़ित गांव पहुंचा और लोगों को बताया कि उसे शेर ने जख्मी कर दिया. गुड़ित ने जख्मी हालत में पहले अपना इलाज कराया. इसके बाद वो अपने ससुराल बलियापथरा गांव चला गया.

जानकारी देते ग्रामीण और रेंजर

वन विभाग को जब मामले की सूचना मिली तो रेंजर अनिल कुमार सिंह वन कर्मियों के साथ गांव पहुंचे. उन्होंने दलबल के साथ शेर को खोजना शुरू किया. घंटों कोशिश के बाद भी न तो शेर मिला और न ही कोई खूंखार जानवर. इसके बाद रेंजर ने ग्रामीणों के साथ बैठक की और खतरनाक जानवर के गांव में आने पर उसे भगाने और उससे बचने के उपायों को भी बताया. रेंजर द्वारा जख्मी के परिजनों को तत्काल 10 हजार रुपये सहायता राशि भी मुहैया कराई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details