पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड में सिमलौंग गांव के पास डंफर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि एक बच्चा और दो अन्य घायल हो गए. घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. घटना की जानकारी मिलते ही सिमलौंग ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया. वहीं लोगों को समझाकर सड़क से जाम हटवाया.
पाकुड़: सड़क हादसे में एक महिला की मौत, तीन को अस्पताल में कराया गया भर्ती
पाकुड़ के सिमलौंग गांव के पास डंफर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं इस घटना में मोटरसाइकिल सवार अन्य तीन लोग घायल हो गए. घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. पुलिस के लाख कोशिशों के बाद सड़क से जाम हटवाया गया.
इसे भी पढ़ें: जंगल में जाकर युवक ने की आत्महत्या, लॉकडाउन में आया था घर
जानकारी के अनुसार मुसाबिल गांव के सुकरा पहाड़िया अपनी मोटरसाइकिल पर आसनी पहाड़िन, देवी पहाड़िन और रूपा पहाड़िन को लेकर जा रहे थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और चारो गिर गया, जिसके बाद पीछे से आ रहे एक डंफर ने सभी को कुचल दिया. इस घटना में आसनी पहाड़िन की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि अन्य तीनों मोटरसाइकिल सवाल घायल हो गए. घटना के बाद चालक डंफर लेकर फरार हो गया. सिमलौंग ओपी प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटा दिया गया है, डंपर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.