झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Pakur News: पाकुड़ में मिट्टी खुदाई के दौरान चाल धंसने से दो महिलाओं की मौत, घर की पुताई करने के लिए दुमका से पहुंची थी महिलाएं - झारखंड न्यूज

पाकुड़ में मिट्टी की चाल धंसने से दो महिलाओं की मौत हो गई है. दोनों महिलाएं मिट्टी लेने के लिए दुमका से पाकुड़ के पाकुड़िया प्रखंड पहुंची थीं. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पाकुड़िया पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/22-March-2023/jh-pak-02-chal-photo-dry-10024_22032023173638_2203f_1679486798_970.jpg
Two Women Died Due To Mudslide In Pakur

By

Published : Mar 22, 2023, 7:37 PM IST

पाकुड़: जिले के पाकुड़िया प्रखंड के बीचपहाड़ी घुटु टोला में मोरम मिट्टी लेने पहुंची दो आदिवासी महिलाओं की मौत चाल धंसने से बुधवार को हो गई है. मृतका की पहचान दुमका जिले की काठीकुंड प्रखंड निवासी सुरजमुनी हेंब्रम और मुखी हांसदा के रूप में की गई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पाकुड़िया थाना प्रभारी अभिषेक कुमार राय दल-बल से साथ घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने दोनों शवों को मिट्टी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढे़ं-Murder in Pakur: शराबी पति ने ली पत्नी की जान, आपसी विवाद में हत्या

दुमका के काठीकुंड प्रखंड से मिट्टी लेने के लिए पहुंची थी महिलाएंः मिली जानकारी के मुताबिक काठीकुंड निवासी सुरजमुनी हेंब्रम और मुखी हांसदा ऑटो पर सवार होकर दुमका के काठीकुंड प्रखंड से बीचपहाड़ी घुटु टोला मोरम मिट्टी लेने के लिए पहुंची थीं. दोनों महिलाएं मोरम मिट्टी निकाल ही रही थीं कि इसी दौरान चाल धंस गई, जिसमें दबकर दोनों की मौत हो गई.

पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को दी घटना की सूचनाः घटना को लेकर पाकुड़िया थाना प्रभारी अभिषेक कुमार राय ने बताया कि मामले की सूचना मृतक दोनों महिलाओं के परिजनों को दे दी गई है. उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

घर की पुताई करने के लिए मिट्टी लेने पहुंची थी महिलाएंः थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि दोनों महिलाएं अपने घरों की पुताई करने के लिए दुमका के काठीकुंड से ऑटो में सवार होकर घुटु टोला गांव मोरम मिट्टी लेने पहुंची थीं. इसी दौरान यह हादसा हो गया, जिसमें दोनों की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details