पाकुड़: जिले में बुधवार को सड़क दुर्घटना में बाइक चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई है. घटना जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सिमलौंग ओपी क्षेत्र के धरमपुर गांव के निकट हुई है. दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने फौरन पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही सिमलौंग ओपी प्रभारी टिंकू रजक दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ भेज दिया.
Road Accident In Pakur: 407 ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो लोगों की मौत, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस
पाकुड़ में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जिसमें 407 ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है. यह सड़क दुर्घटना लिट्टीपाड़ा प्रखंड में हुई है. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
407 ट्रक के धक्के से हुई बाइक सवार दो लोगों की मौतः प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाइक (संख्या जेएच 17 डी 9888) पर सवार दो व्यक्ति गोड्डा से लिट्टीपाड़ा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक 407 ट्रक ने बाइक को धक्का मार दिया. जिससे बाइक सवार दोनों लोग सड़क से दूर जा गिरा और घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक 407 ट्रक का चालक तेजी और लापरवाही से वाहन चला रहे था. इस कारण दुर्घटना हुई है. इस संबंध में सिमलौंग ओपी प्रभारी टिंकू रजक ने बताया कि बाइक सवार दो लोगों को गंभीर चोट आने के कारण घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी हई है.
पुलिस शव की शिनाख्त में जुटीः सिमलौंद ओपी प्रभारी ने बताया कि आसपास के गांव में घटना की सूचना दे दी गई है. साथ ही मोटरसाइकिल की पंजीयन संख्या से डिटेल निकाला जा रहा है. पता लगा कर मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी जाएगी. ओपी प्रभारी ने बताया कि क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है. साथ ही 407 ट्रक चालक पता लगा कर उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा.