पाकुड़:शहीद सिद्धो कान्हू मुर्मू के वंशज रामेश्वर मुर्मू हत्या मामले की सीबीआई जांच कराने, सरना धर्म कोड लागू करने, सीएनटी एसपीटी एक्ट को कड़ाई से लागू करने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. जिले के अमड़ापाड़ा, पाकुड़िया प्रखंड में आयोजित प्रदर्शन के दौरान अपने मांगों के समर्थन में आदिवासी सेंगेल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू, सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड विपक्षी दल नेता बाबुलाल मरांडी, झामुमो विधायक नलिन सोरेन और दिनेश विलियम मरांडी का पुतला भी फूंका.
पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ता शहीद सिद्धो कान्हू मुर्मू के वंशज रामेश्वर मुर्मू हत्या मामले की सीबीआई जांच कराने, झारखंड में 1932 का डोमिसाइल लागू करने, सरना कोड लागू करने, संथाली भाषा ओलचिकी लिपि को लागू करने और संथाल परगना , छोटानागपुर कास्तकारी अधिनियम का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने की मांग कर रहे थे.