झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डिरेल हुई मालगाड़ी की एक बोगी, लोकल सहित एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन घंटों रहा बाधित - डिरेल हुई मालगाड़ी

पाकुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी हो गई. इस कारण घंटों रेलवे का परिचालन बाधित रहा.

डिरेल मालगाड़ी की बोगी

By

Published : Oct 29, 2019, 11:36 AM IST

पाकुड़: पाकुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी हो गई. जिस कारण लोकल सहित एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. मामले की सूचना मिलते ही रेल अधिकारी, कर्मियों के अलावे आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची. लगभग दो घंटे तक पटरी में युद्धस्तर पर काम चलने के बाद बेपटरी डिब्बे को यार्ड ले जाया गया.

देखें पूरी खबर

घंटों बाधित रहा परिचालन
जानकारी के मुताबिक, रामपुरहाट रेलवे स्टेशन से पाकुड़ यार्ड पर आ रही खाली मालगाड़ी का एक डब्बा डिरेल हो गया. चालक और गार्ड की सूझबुझ के कारण मालगाड़ी को रोक दी गई. जिससे अन्य बोगी बेपटरी होने से बच गई. मालगाड़ी का डिब्बा बेपटरी होने के कारण सुबह के 7 बजे से अप और डाउन में चलने वाली लोकल सहित एक्सप्रेस ट्रेनों और अन्य मालगाड़ी का परिचालन बाधित हो गया.

ये भी पढ़ें-छठ महापर्व पर निगम के लिए चुनौती बनी बड़ा तालाब की सफाई, जलकुंभी बने बाधा

होगी जांच
रेल अधिकारियों ने पहले डिब्बे के अन्य बोगियों से अलग कराया और पटरी कर काम शुरू कराई गई. यात्रियों के असुविधा को देखते हुए अप की कई ट्रेनों को डाउन रूट से निकाली गई. स्टेशन प्रबंधक डीडी हेम्ब्रम ने बताया कि खाली मालगाड़ी रामपुरहाट से पाकुड़ आ रही थी और इसे यार्ड में ले जाने के दौरान एक बोगी बेपटरी हो गई. उन्होंने कहा कि डिरेल की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details