पाकुड़: जिला मुख्यालय के सिंधीपाड़ा मुहल्ले में स्थित एक आइसक्रीम फैक्ट्री में चाइल्ड लाइन और श्रम विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर तीन बाल मजदूरों को मुक्त कराया. श्रम विभाग ने तीनों बच्चों को मुक्त करवाकर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार आइसक्रीम फैक्ट्री के मालिक द्वारा बाल मजदूरों से आइसक्रीम बेचवाने का काम कराया जाता था. श्रम विभाग और चाइल्ड लाइन कोलाब सेंटर के सदस्यों को इसकी गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद संयुक्त छापेमारी कर तीनों बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया.