पाकुड़: जिले में चोरों का साहस इतना बढ़ गया है कि अब थाना के निकट ही चोरी की घटना को अंजाम देने से नहीं डर रहे. चोरों ने जिले के महेशपुर थाना के निकट डाकबंगला चौक स्थित एक मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया.
पुलिस को दी गई सूचना
बता दें कि चोरों ने आबू तालिब के मोबाइल दुकान की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और दुकान में रखे सात मोबाइल और नौ बैटरी चोरी कर फरार हो गए. सुबह जब आबू तालिब दुकान पहुंचा तो दीवार टूटा पाया और सामान बिखरा पड़ा था. दुकानदार ने मामले की सूचना पुलिस को दी.