झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चोरी के संदेह में दो लोगों को ग्रामीणों ने पीटा, पुलिस ने बचाई जान

चोरी के संदेह में ग्रामीणों ने कबाड़ी का काम करनेवाले दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस को सूचना मिलने के बाद उसे बचाया गया और समय रहते अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस कप्तान ने बताया कि दोनों एक क्रशर में चोरी करने गया हुआ था.

चोरी के संदेह मे पिटाई

By

Published : Jul 12, 2019, 5:32 PM IST

पाकुड़: जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के डुमरीटोला गांव में चोर होने के संदेह में ग्रामीणों ने दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी. स्थानीय थाना को इसकी गुप्त सूचना मिली जिसके कारण उसे ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया गया और उसकी जान बच गई. पुलिस ने संदिग्ध दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवा दिया है.

देखें पूरी खबर
घायलों में एक डब्लू शेख पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले का रहने वाला है और खबीर आलम बिहार के किशनगंज का निवासी है. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. एसपी राजीव रंजन ने सदर अस्पताल पहुंचकर दोनों घायलों का हालचाल लिया, साथ ही घटना की पूरी जानकारी भी ली. घायल डब्लू शेख और खबीर आलम ने पुलिस को बताया कि वह कबाड़ी का काम करता है और डुमरीटोला गांव उसे लोहा का सामान खरीदने बुलाया गया था. दोनों जब गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने दोनों को चोर समझकर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़ें:-सोशल मीडिया पर फैलाया अफवाह तो भुगतना होगा परिणाम, व्हाट्सएप्प ग्रुप पर पुलिस रख रही है नजर
घटना को लेकर एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि एक क्रशर में चोरी करने दोनों युवक पहुंचे थे जिन्हें ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया और पिटाई की गई. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर दो अगल-अलग मामले दर्ज किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details