पाकुड़:कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज के दर्जनों छात्रों ने शुक्रवार को प्रिंसिपल कक्ष में जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे छात्र मार्कशीट में हुई गड़बड़ी को जल्द सुधार कराने और छात्रों का फॉर्म फिलअप कराने की मांग कर रहे थे.
हंगामा कर रहे छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय की गलती के कारण विभिन्न सेमिस्टर का रिजल्ट गड़बड़ हो गया है. जिस कारण छात्र फॉर्म फिलअप नहीं कर पा रहे हैं और इस पर कॉलेज के प्राचार्य कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं. छात्रों ने बताया कि दर्जनों छात्र-छात्रा ऐसे हैं, परीक्षा देने के बावजूद अनुपस्थित दिखा दिया गया है और कई छात्रों के मार्कशीट में दिए गए अंकों को जोड़ने में गड़बड़ी भी हुई है. जिसका खामियाजा छात्रों को उठाना पड़ रहा है.