पाकुड़: जिले के 250 पत्थर व्यवसायियों को एनजीटी की ओर से 725 करोड़ रूपये का जुर्माना लगा दिया गया है. इसे लेकर शुक्रवार को कई पत्थर व्यवसायियों ने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री से मुलाकात की और अपनी समस्या को मंत्री के सामने रखकर निदान निकालने की मांग की.
खनन विभाग ने जारी की नोटिस
पत्थर व्यवसायियों ने बताया कि बिना जांच किए पाकुड़ जिले के पत्थर व्यवसायियों को एनजीटी ने जुर्माना लगाया है और जुर्माना राशि 15 दिनों के अंदर जमा करने के लिए नोटिस भी खनन विभाग ने जारी कर दिया है. पर्यावरण का उल्लंघन कैसे हुआ और किस आधार पर जुर्माना लगाया गया है. यह व्यवसायियों की समझ से बाहर है. व्यवसायियों ने बताया कि वे मंत्री से इस मामले में दोबारा मिले हैं और उनके स्तर से बात को कैबिनेट में रखने का आश्वासन दिया गया है.