झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिव्यांगों में भी है मतदान के लिए जोश और उमंग, अपने दायित्वों का बखूबी कर रहे निर्वहन - झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान

पाकुड़ में झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान जारी है. आखिरी चरण में दिव्यांग मतदाता भी पूरे जोश और उमंग के साथ अपने-अपने बूथ पर पहुंचकर मतदान कर रहे हैं.

दिव्यांगों में भी है मतदान के लिए जोश और उमंग, अपने दायित्वों का बखूबी कर रहे निर्वहन
दिव्यांग मतदाता

By

Published : Dec 20, 2019, 1:48 PM IST

पाकुड़: जिले में झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान जारी है. पाकुड़ के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिव्यांग मतदाता भी अपने मत के इस्तेमाल करने अपने बूथ पर पहुंच रहे.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड पर भारी वोटरों का जोश, डीसी ने बुजुर्ग वोटर को गुलाब देकर किया सम्मानित

अंतिम चरण में हो रहे मतदान में आम सहित खास मतदाताओं के साथ-साथ दिव्यांगों में भी मतदान के लिए जोश और उमंग है. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान में हिस्सा लेने के लिए दो किलोमीटर लंबी दूरी तय कर लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के आमझाड़ी गांव के रहने वाला दिव्यांग मोतीलाल बास्की अपने लाचारी और बेबसी को दर किनार कर बूथ पर वोट देने पहुंचे. इस आस और विश्वास के साथ कि उनके दिन बहुरेंगे और समस्याओं से उन्हें मुक्ति मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details