झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में ऐतिहासिक सिदो कान्हू डुमरिया मेले का आयोजन, हजारों की संख्या में लोगों की उमड़ी भीड़ - मेले का आयोजन

Sido Kanhu Dumariya fair. पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा में सिदो कान्हू डुमरिया मेले का आयोजन किया गया. रात भर चले इस मेले में दूर दूर से लोग पहुंचे और सांस्कृतिक कार्यक्रम और आतिशबाजी का लुत्फ उठाया.

CM Hemant Soren
CM Hemant Soren

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 30, 2023, 10:11 AM IST

Updated : Dec 30, 2023, 10:35 AM IST

पाकुड़ के में ऐतिहासिक सिदो कान्हू डुमरिया मेले का आयोजन,

पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के डुमरिया गांव में सिदो कान्हू डुमरिया मेले का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने किया. मेले में खिलौना, मिठाई, साज सज्जा सहित कई तरह की दुकानें लगी, जिसमे लोगों ने जमकर खरीदारी की. इस मेले में आदिवासी पारम्परिक नृत्य लोगों का मन मोह लिया. वहीं मेला कमेटी द्वारा कराये गए आतिशबाजी का भी लोगों ने जमकर आनंद उठाया. मेला परिसर में ही आरक्रेस्ट्रा का भी आयोजन किया गया. रातभर मेले में लोगों का आना जाना और खरीदारी लगा रहा.

आयोजित मेला में विधायक दिनेश विलियम मरांडी, महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई नेता मौजूद रहे. मेले में मौजूद लोगों को विधायक स्टीफन मरांडी ने संबोधित किया. इस दौरान महेशपुर विधायक ने मेले का उद्देश्य, मेला में अपने समाज की दिख रही झलकियां, आदिवासी समाज को एकजुट रखने और संस्कृति को बचाए रखने के बारे में विस्तार से बताया. विधायक ने हेमंत सरकार द्वारा राज्य हित में किये जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी दी.

विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने कहा कि इस मेले की शुरुआत 1973 में शेरे साइमन मरांडी ने किया था. उनके निधन के बाद भी आयोजन किया जा रहा है. लिट्टीपाड़ा विधायक ने कहा कि आदिवासी संस्कृति की झलकियां इस मेले में देखने को मिलता है. विधायक ने कहा कि इस मेला में अंग्रेज शासक का पुतला भी जलाया जाता है, ताकि यह संदेश लोगों के बीच जाए कि देश की आजादी के लिए सिदो कान्हू, चांद भैरव, फूलो झानो, बिरसा मुंडा ने भी बलिदान दिया है.

Last Updated : Dec 30, 2023, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details