पाकुड़: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कथित तौर पर विधायक खरीदारी मामले में की गई छापेमारी पर कहा कि झारखंड की गठबंधन सरकार पूरी तरह सुरक्षित है और अपना कार्यकाल भी पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सुरक्षित है और सत्ता पक्ष का कोई विधायक बिकने वाला नहीं है. मंत्री आलमगीर आलम रांची के एक होटल में पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे.
इसे भी पढ़ें-हेमंत सरकार को अस्थिर करने की साजिश! कांग्रेस विधायक ने ईटीवी भारत को बतायी पूरी कहानी
राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि रांची के एक होटल में विधायक खरीद फरोख्त और सरकार को अस्थिर करने के लिए छापेमारी कर कुछ लोगों की गिरफ्तारी का मामला उछाला गया है. वे इसे बहुत ही इजी वे में लेते हैं. उन्होंने कहा कि जो विधायक की खरीदारी की बात कर रहे हैं, वह इसे सही नहीं मानते. आलमगीर ने कहा कि जो हमारे विधायक हैं उनसे प्रतिदिन बातचीत होती है और बकरीद में सभी विधायकों ने बधाई दी. विधायकों से निरंतर बातें होती हैं, लेकिन एक सोर्स है जो हम लोगों को बदनाम करने के लिए काम कर रहा है.
हमारी सरकार सुरक्षित है- मंत्री आलमगीर आलम
मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हमने इस मामले को देखा और जब तक छानबीन नहीं करेंगे, किसी के बारे में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा. साथ ही मंत्री आलमगीर ने कहा कि हमारी सरकार सुरक्षित है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी. आलमगीर आलम ने कहा कि गठबंधन के सारे विधायक ठीक हैं. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी (Jharkhand Pradesh Congress Committee) का मानना है कि शहर के होटलों से प्रशासन की मुस्तैदी के कारण हवाला कारोबारियों की गिरफ्तारी हुई है. हवाला कारोबारियों ने विधायक के खरीद-फरोख्त की बात को स्वीकार किया है जो यह साफ करता है कि बीजेपी जनतंत्र में जनता की चुनी हुई सरकार गिराने में खुद कितना नीचे गिर चुकी है.