झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आरपीएफ ने पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर चलाया जागरुकता अभियान, लोगों से नियम पालन करने की अपील

पाकुड़ में आरपीएफ ने जागरुकता अभियान चलाकर लोगों के बीच सुरक्षा का संदेश दिया. कहा कि कभी भी रेलवे के नियम की अनदेखी नहीं करें, इससे जानमाल की क्षति हो सकती है. RPF launched awareness campaign at Pakur

RPF launched awareness campaign at Pakur
आरपीएफ ने पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर चलाया जागरुकता अभियान

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 9, 2023, 1:26 PM IST

आरपीएफ ने पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर चलाया जागरुकता अभियान

पाकुड़: आरपीएफ के जवानों ने पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर सोमवार (9 अक्टूबर) को जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों को बताया कि पटरी पर जब रेल दौड़ रही हो तो रास्ता पार नहीं करें. कहा कि वैसे लोग जो बताने के बाद भी बाज नहीं आते हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:सीनियर कमांडेंट ने किया आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण, कहा-यात्रियों की सुरक्षा हमारा लक्ष्य

जान जोखिम में डाल कर रहे पटरी पार: रेल यातायात के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगातार कोशिश करने के बावजूद लोग आदत से बाज नहीं आते हैं. जान जोखिम में डालकर रेल नियमों की अनदेखी करते रहते हैं. रेल पुलिस समय-समय पर लोगों को इस संबंध में जागरूक भी करती रहती है. इसके बाद भी गलतियां करते ही हैं और लगातार अपनी जान जोखिम में डालते रहते हैं. इसी को लेकर सोमवार को लोगों को रेल नियमों की जानकारी दी गई. साथ ही एहतियाती कदम उठाने की अपील की गई है.

सब-वे के बाद भी नहीं बदल रहा नजारा:रेल प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों को फाटक के इस पार से उस पार आने-जाने के लिए सब-वे का निर्माण कराया गया है. लोग सुरक्षित आवागमन कर सके इसके लिए यह सुविधा लोगों को प्रदान की गई है. इसके बाद भी इसका उपयोग नहीं कर जान जोखिम में डालते लोग नजर आते हैं.

सहायक अवर निरीक्षक ने क्या कहा:आरपीएफ के सहायक अवर निरीक्षक जेपी सिंह ने बताया जान जोखिम में डालकर रेल पटरी पार करने वाले लोगों को जागरूक करने का काम लगातार किया जा रहा है. जो नियमों को नहीं मानते उनके खिलाफ रेल अधिनियन 147 के तहत कार्रवाई की जाती है. आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक इस वर्ष 29 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details