पाकुड़: जिले में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. घटना ऑटो और बाइक के आमने-सामने भिड़ जाने के कारण हुई, जिसमें कुल 5 लोग घायल हो गए हैं. घटना लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के गोंडा गांव के निकट की है.
पाकुड़ में रोड एक्सीडेंट, 5 घायल, 3 की हालत गंभीर - पाकुड़ में सड़क हादसा
पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के गोंडा गांव में सड़क हादसे में 5 लोग घायल हो गए. घटना ऑटो और बाइक के बीच सीधी भिड़ंत होने के कारण हुई.
जानकारी के अनुसार मुकरी गांव के 40 वर्षीय सामयल मालतो व 38 वर्षीय धर्मदेव पहाड़िया मोटरसाइकिल में सवार होकर हटिया से गांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान साहेबगंज गोबिंदपुर हाइवे में यात्रियों से भरे एक ऑटो ने सामने से टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार के अलावा ऑटो चालक सुभाष मंडल, आजाद बास्की व भुदल टुडू गंभीर रूप से घायल हो गए.
मामले की सूचना मिलते ही पाकुड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए लिट्टीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. घायलों के इलाज के बारे में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुशल एक्का का कहना है कि घायलों में तीन की स्थिति नाजुक रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है जबकि दो अन्य खतरे से बाहर हैं.