झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident In Pakur: यात्री वाहन पलटने से एक की मौत, 8 जख्मी - पाकुड़ में रोड एक्सीडेंट

पाकुड़ में रोड एक्सीडेंट हुआ है. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गयी जबकि 8 यात्री जख्मी हुए हैं. अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के सिंगारसी मामा मोड़ पर सवारी वाहन पलट गयी, जिससे ये हादसा हुआ.

road-accident-in-pakur-one-passenger-died-due-to-vehicle-overturn
पाकुड़ में रोड एक्सीडेंट

By

Published : Jan 30, 2022, 10:14 PM IST

पाकुड़: जिला में यात्री वाहन पलटने से एक की मौत हो गयी. इस हादसे में 8 यात्री जख्मी बताए जा रहे हैं. पाकुड़ में सड़क दुर्घटना की सूचना पर अमड़ापाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद राहत और बचाव कार्य किया गया. मृतक 45 वर्षीय जोगिया पहाड़िया गोड्डा जिला का निवासी था.

इसे भी पढ़ें- Road Accident In Ramgarh: सड़क दुर्घटना में तीन की मौत

रविवार को पाकुड़ में रोड एक्सीडेंट में एक यात्री की मौत हो गयी. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जिला के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के सिंगारसी मामा मोड़ के पास एक सवारी वाहन पलट गयी. इस सड़क हादसे में एक यात्री की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि सवारी वाहन के पलटने से 8 लोग घायल हो गए हैं. रोड एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा थाना की पुलिस मौके पर एंबुलेंस के साथ पहुंची. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य किया गया. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए निकट स्थित फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. साथ ही हादसे में मारे गए व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


पाकुड़ में यात्री वाहन पलटने से एक की मौत गयी. इस घटना को लेकर प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिंगारसी मामा मोड़ हटिया से दर्जनों यात्री महिंद्रा सवारी वाहन में सवार होकर गोड्डा जिला की ओर जा रहे थे. अचानक चालक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और सवारी वाहन पलट गयी. गाड़ी के पलटने से उसमें सवार गोड्डा जिला निवासी 45 वर्षीय जोगिया पहाड़िया वाहन के नीचे दब गया और घटनास्थल पर उसकी मौत गयी. आसपास के ग्रामीण पहुंचे और वाहन में फंसे घायल यात्रियों को बाहर निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details