झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ : राशन कार्डधारियों को मुफ्त में मिल रही चना दाल, जिले में लाखों लोगों को मिलेगा लाभ

पाकुड़ जिले में राशनकार्ड धारकों को अब चावल के बाद चने की दाल भी मुफ्त मुहैया कराई जा रही है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बीते अप्रैल माह की चना दाल जन वितरण प्रणाली की दुकानों में वितरण शुरू हुआ है.

राशन कार्डधारियों को मुफ्त में मिल रही चना दाल
राशन कार्डधारियों को मुफ्त में मिल रही चना दाल

By

Published : May 19, 2020, 12:11 PM IST

Updated : May 19, 2020, 12:49 PM IST

पाकुड़: कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम को लेकर जारी लॉकडाउन के गरीबों को हरसंभव मदद दी जा रही है. केंद्र सरकार राशन कार्डधारियों को चावल के बाद चना दाल भी मुहैया करा रही है, वह भी मुफ्त में. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बीते अप्रैल माह की चना दाल जन वितरण प्रणाली की दुकानों में वितरण शुरू हुआ है .

राशन कार्डधारियों को मुफ्त में मिल रही चना दाल

जिले की सभी राशन दुकानों में चावल के साथ कार्डधारी अब मुफ्त में एक किलो दाल भी ले रहे हैं. सरकार की मंशा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत विपदा की इस घड़ी में ऐसे गरीब परिवारों को भी दाल मुहैया कराने की है ताकि संपन्न लोगों की तरह राशन कार्डधारी भी दाल का सेवन कर सकें.

जिला प्रशासन ने राशन दुकानों में चावल के साथ मुफ्त दाल वितरण की निगरानी के लिए दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की है, कि गरीबों को मिलने वाला मुफ्त चावल डीलर डकार न सकें.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जिले के 1 लाख 65 हजार 321 परिवारों को एक-एक किलो दाल मुफ्त में मुहैया कराने के लिए 1653.21 क्विंटल चना दाल पाकुड़ को आवंटित की गई .

पाकुड़ ग्रामीण में 47,609, शहरी 6,615, हिरणपुर प्रखंड के 14,804, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के 21,753, अमड़ापाड़ा प्रखंड के 12,123, महेशपुर प्रखंड के 41,785 एवं पाकुड़िया प्रखंड के 20,634 परिवारों को एक-एक किलो चना दाल राशन दुकानों में मुफ्त मिलेगी.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में, DC ने इंसिडेंट कमांडर की बैठक में दिए ये निर्देश

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मनोज कुमार झा ने बताया कि दाल वितरण पूरी पारदर्शी से हो रही है. पीडीएस दुकानों में मुफ्त दाल दिए जाने को लेकर लाभुक सरकार की जमकर तारीफ कर रहे है.

बता दें कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिवनारायण यादव ने दाल वितरण में पारदर्शी तरीके से हो, इसके लिए सभी राशन दुकानों में दंडाधिकारियों की तैनाती की है. साथ ही निगरानी एवं अनुश्रवण के आदेश भी दिए गए हैं.

Last Updated : May 19, 2020, 12:49 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details