पाकुड़: कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम को लेकर जारी लॉकडाउन के गरीबों को हरसंभव मदद दी जा रही है. केंद्र सरकार राशन कार्डधारियों को चावल के बाद चना दाल भी मुहैया करा रही है, वह भी मुफ्त में. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बीते अप्रैल माह की चना दाल जन वितरण प्रणाली की दुकानों में वितरण शुरू हुआ है .
जिले की सभी राशन दुकानों में चावल के साथ कार्डधारी अब मुफ्त में एक किलो दाल भी ले रहे हैं. सरकार की मंशा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत विपदा की इस घड़ी में ऐसे गरीब परिवारों को भी दाल मुहैया कराने की है ताकि संपन्न लोगों की तरह राशन कार्डधारी भी दाल का सेवन कर सकें.
जिला प्रशासन ने राशन दुकानों में चावल के साथ मुफ्त दाल वितरण की निगरानी के लिए दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की है, कि गरीबों को मिलने वाला मुफ्त चावल डीलर डकार न सकें.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जिले के 1 लाख 65 हजार 321 परिवारों को एक-एक किलो दाल मुफ्त में मुहैया कराने के लिए 1653.21 क्विंटल चना दाल पाकुड़ को आवंटित की गई .