झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Pakur News: जैक 10वीं बोर्ड की परीक्षा में राजकुमार डे ने किया कमाल, जिले में प्रथम और राज्य में सातवां स्थान प्राप्त कर पाकुड़ का नाम किया रोशन - राज प्लस टू

झारखंड 10वीं बोर्ड की परीक्षा में पाकुड़ के बच्चों ने भी सफलता का परचम लहराया है, मॉडल प्लस टू विद्यालय हिरणपुर के छात्र राजकुमार डे ने जिले में पहला और राज्य में सातवां स्थान प्राप्त किया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/23-May-2023/jh-pak-03-topten-photo-dry-10024_23052023174927_2305f_1684844367_210.jpg
JAC 10 Board Topper Of Pakur

By

Published : May 23, 2023, 8:28 PM IST

पाकुड़ :जैक बोर्ड 10वीं की परीक्षा में राजकुमार डे ने जिले में प्रथम और राज्य में सातवां स्थान प्राप्त कर पाकुड़ का नाम रोशन किया है. हिरणपुर के नामोपाड़ा निवासी संजय डे का पुत्र राजकुमार इंजीनियर बनना चाहता है. राजकुमार डे ने मैट्रिक की परीक्षा में 96.80 अंक हासिल किया है.

ये भी पढ़ें-JAC Results 2023: झारखंड बोर्ड के परिणाम जारी, मैट्रिक में 95.38 प्रतिशत बच्चे हुए पास

पुत्र की सफलता पर माता-पिता को गर्वः वहीं अपने पुत्र की सफलता को लेकर राजकुमार की मां रुम्पा डे, पिता संजय कुमार डे सहित परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है. राजकुमार डे ने बताया कि राजकुमार ने मॉडल प्लस टू विद्यालय हिरणपुर में कक्षा नौ और 10 की पढ़ाई की थी. इसके पूर्व की शिक्षा कक्षा एक से सात तक संत जोसेफ विद्यालय पाकुड़ और कक्षा आठ की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल से की थी.

रोज छह से सात घंटे पढ़ाई करता था राजकुमारःराजकुमार ने मैट्रिक परीक्षा में अंग्रेजी में 90 प्रतिशत, विज्ञान 98 प्रतिशत, सामाजिक विज्ञान 95 प्रतिशत, गणित में 98 प्रतिशत, आईटी में 95 प्रतिशत और हिंदी में 98 प्रतिशत अंक हासिल किया है. राजकुमार डे ने बताया कि वह प्रतिदिन घर में छह से सात घंटे अध्ययन करता था. इसमें माता-पिता के साथ-साथ स्कूल के सभी शिक्षकों का अहम योगदान रहा. यू-ट्यूब से भी पढ़ाई में काफी सहयोग मिला. बताते चलें कि राजकुमार के पिता हिरणपुर बाजार में कंप्यूटर की दुकान चलाते हैं और मां गृहिणी हैं.

पाकुड़ के इन बच्चों ने भी किया उत्कृष्ट प्रदर्शनःवहीं शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पाकुड़िया प्रखंड के अपग्रेड हाई स्कूल की छात्रा वर्षा दत्ता ने 95.40 प्रतिशत अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. तीसरे स्थान पर मॉडल प्लस इंटर स्कूल के रामनंदन कुमार साहा ने 95.20 प्रतिशत अंक लाया है. वहीं चौथे स्थान पर अपग्रेड हाई स्कूल की अंजना और सुहाना परवीन ने 95.20 प्रतिशत, पांचवें स्थान पर राज प्लस टू के प्रकाश सिंह 94.80 प्रतिशत, छठे स्थान पर अपग्रेड हाई स्कूल बनोग्राम पाकुड़िया के देव घोष 94.40 प्रतिशत, सातवें स्थान पर राज प्लस टू पाकुड़ के प्रिंस देव यादव 94.20 प्रतिशत, आठवें स्थान पर अपग्रेड हाई स्कूल बन्नोग्राम पाकुड़िया की ईशा कुमारी 94 प्रतिशत अंक, नौवें स्थान पर उच्च विद्यालय महेशपुर के गौरव मंडल 93.80 प्रतिशत अंक और 10वें स्थान पर अपग्रेड हाई स्कूल शहरग्राम के जीतेन साहा ने 93.80 प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details