पाकुड़ : राजीव रंजन सिंह को जिले का नया एसपी बनाया गया है. आदेश प्राप्त होने के बाद उन्होंने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. पद संभालने के बाद उन्होंने कहा कि जिले को अपराध और उग्रवाद मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है.
नए एसपी राजीव रंजन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पब्लिक और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने पर काम करेंगे. पब्लिक की भावना और आवश्यकता के मुताबिक जिले की पुलिस काम करे, इस पर विशेष ध्यान दिए जाएगा. आर्थिक अपराध से संबंधित दर्ज मामलों की थानावार समीक्षा की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छ प्रशासन लोगों को देने का काम किया जाएगा. पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी को कम करने का काम होगा.