झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजीव रंजन सिंह बने पाकुड़ के नए एसपी, कहा- अपराध और उग्रवाद पर लगाम लगाना हमारी प्राथमिकता - झारखंड समाचार

राजीव रंजन सिंह को पाकुड़ जिले का नया एसपी बनाया गया है. सोमवार को उन्होंने कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले को अपराधमुक्त और उग्रवादमुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है.

पदभार ग्रहण करते एसपी

By

Published : Jul 1, 2019, 4:20 PM IST

Updated : Jul 1, 2019, 5:44 PM IST

पाकुड़ : राजीव रंजन सिंह को जिले का नया एसपी बनाया गया है. आदेश प्राप्त होने के बाद उन्होंने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. पद संभालने के बाद उन्होंने कहा कि जिले को अपराध और उग्रवाद मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है.

राजीव रंजन सिंह का बयान

नए एसपी राजीव रंजन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पब्लिक और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने पर काम करेंगे. पब्लिक की भावना और आवश्यकता के मुताबिक जिले की पुलिस काम करे, इस पर विशेष ध्यान दिए जाएगा. आर्थिक अपराध से संबंधित दर्ज मामलों की थानावार समीक्षा की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छ प्रशासन लोगों को देने का काम किया जाएगा. पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी को कम करने का काम होगा.

ये भी पढ़ें-BJP एसटी मोर्चा ने ईसाई मिशनरियों पर जमीन हड़पने का लगाया आरोप, राज्यपाल से लगाई गुहार

एसपी ने आगे कहा कि आर्थिक अपराध पर नकेल कसे जाएंगे. प्रभार ग्रहण करने के बाद एसपी ने जिले के सभी थानेदारों, पुलिस निरीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व मुख्यालय डीएसपी के साथ बैठक की. नव पदस्थापित एसपी ने अपराध शाखा, डायल 100, हिंदी शाखा सहित सभी शाखाओं का निरीक्षण भी किया और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.

Last Updated : Jul 1, 2019, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details